विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2021

SBI पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें डाउनलोड करने की प्रक्रिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) प्रीलिम्स परीक्षा का हॉल टिकट जारी कर दिया गया है.

SBI पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें डाउनलोड करने की प्रक्रिया
SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) प्रीलिम्स परीक्षा का हॉल टिकट जारी कर दिया गया है. ये परीक्षा देने वाले उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक पर जाकर उम्मीदवार को पूछी गई जानकारी भरनी होगी. जिसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाएगा. आइए विस्तार में जानते हैं, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है.

कैसे डाउनलोड करें एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड ?

-एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के हॉल टिकट (SBI PO Prelims Admit Card 2021) को डाउनलोड करने के लिए sbi.co.in वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेब पेज पर जाकर करियर पेज दिखेगा. जिसपर आपको क्लिक करना होगा.

-एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 लिंक दिखेगा इसपर क्लिक करें, उसके बाद पूछी गई जानकारी भरकर लॉगिन करें.
-एडमिट कार्ड डाउनलोड पर क्लिक करें. कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

2056 पदों पर होगी भर्ती

एसबीआई की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर की कुल 2056 भर्तियां निकाली गई हैं. ये परीक्षा कुल तीन चरणों में ली जाएगी. जो कि प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार हैं। प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा.

इस दिन होगी परीक्षा

SBI की ओर से जारी शेड्यूल में प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख भी बताई गई है. जारी शेड्यूल के अनुसार ये परीक्षा 20, 21 और 27 नवंबर 2021 को होगी. ये परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे. परीक्षा में तीन खंड होंगे, जो कि अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) और तर्क क्षमता (Reasoning Ability) है.
ये परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी sbi.co.in लिंक पर जाकर मिल जाएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
CSEET January 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 11 जनवरी को होगी परीक्षा, योग्यता, शुल्क और एग्जाम पैटर्न देखें
SBI पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें डाउनलोड करने की प्रक्रिया
CBSE बोर्ड कक्षा 9 के सिलबेस में बदलाव, अब पढ़ने होंगे 6 विषय, 10वीं में नहीं कर सकेंगे सब्जेक्ट चेंज
Next Article
CBSE बोर्ड कक्षा 9 के सिलबेस में बदलाव, अब पढ़ने होंगे 6 विषय, 10वीं में नहीं कर सकेंगे सब्जेक्ट चेंज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com