विज्ञापन
This Article is From May 11, 2016

SBI Admit Card : भारतीय स्टेट बैंक ने JA JAA क्लर्क प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड किए जारी

SBI Admit Card : भारतीय स्टेट बैंक ने JA JAA क्लर्क प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड किए जारी
नयी दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ( एसबीआई ) ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स ) और जूनियर एग्रीकल्चर एसोसिएट पद पर भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड ( SBI JA JAA prelims call letter 2016 ) जारी कर दिए हैं। 

एडमिट कार्ड एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। 

इसके अलावा सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है- http://ibps.sifyitest.com/sbijacmar16/clpoea_may16/login.php?appid=a1846f5a56d8ce7a3067b3ba876ab3e2

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड एंटर कर समिट करना होगा।

हालांकि प्रारंभिक परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा मई/जून 2016 में हो सकती है। 

यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। 1 घंटे की इस परीक्षा में इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। यह 100 नंबर का ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com