विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2021

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6 मार्च से होगी, शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड  (MPPEB) ने सूचित किया है कि पुलिस कांस्टेबल के चयन के लिए परीक्षा 6 मार्च से होगी.

MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6 मार्च से होगी, शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6 मार्च से होगी.
Education Result
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल परीक्षा बोर्ड  (MPPEB) ने सूचित किया है कि पुलिस कांस्टेबल के चयन के लिए परीक्षा 6 मार्च से होगी. इस भर्ती के लिए पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध हैं. उम्मीदवार 30 जनवरी तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 4,000 रिक्तियां भरी जाएंगी.

अनारक्षित श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2020 से 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अन्य उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 38 वर्ष है.

इस बीच, बोर्ड 10 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यकारी) और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यकारी) पदों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा.

बता दें कि बोर्ड ने हाल ही में डाटा एंट्री ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑडिटर और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त की है. आवेदन पत्र को एडिट करने का विकल्प आज बंद हो जाएगा. इन पदों पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा 29 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: