विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

RRB NTPC Result 2016: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा स्टेज-1 के नतीजे जारी

RRB NTPC Result 2016: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा स्टेज-1 के नतीजे जारी
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) एग्जामिनेशन 2016 स्टेज-1 के नतीजे जारी कर दिए हैं. खबरों के मुताबिक करीब 54 लाख उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी जिनमें से लगभग 3 लाख परीक्षार्थियों ने प्रथम चरण का एग्जाम पास किया है.

सभी जोनों के परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अपने जोन के अनुसार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आरआरबी परीक्षा के रिजल्ट जोन के अनुसार जारी किए गए हैं. प्रत्येक जोन की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किए गए हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में बैठना होगा

यूं देखें अपना रिजल्ट 
1. या तो आप सीधे अपने रिक्रूटमेंट बोर्ड की रीजनल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर http://www.rrcb.gov.in/rrbs.html पर क्लिक करके आप अपने रेलवे रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. http://www.rrcb.gov.in/rrbs.html पर जाने के बाद आपको तमाम आरआरबी की वेबसाइट पर जाने के लिंक मिल जाएंगे. अपने आरआरबी के वेबसाइट एड्रेस पर क्लिक करें. 

2. नई विडो खुलने के बाद आपको टॉप पर दो लिंक नजर आएंगे - 1. Click here to view provisionally shortlisted candidates for 2nd Stage Examination (CBT) और 2. Click here to view individual result & cut off marks.

3. आप दूसरे स्टेज की परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए गए हैं या नहीं, ये चेक करने के लिए पहले लिंक (Click here to view provisionally shortlisted candidates for 2nd Stage Examination - CBT) पर क्लिक करें. चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की एक पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी. अगर आपने प्रथम चरण की परीक्षा पास की है तो इसमें आपका रोल नंबर भी होगा. 

4. अपने व्यक्तिगत रिजल्ट और फर्स्ट स्टेज एग्जाम की कट-ऑफ मार्क्स देखने के लिए दूसरे लिंक (Click here to view individual result & cut off marks) पर क्लिक करें.

यहां से भी अपने रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट पर डायरेक्ट जा सकते हैं - 

1) अजमेर रीजन के नतीजे

2) भोपाल रीजन के नतीजे

3) इलाहाबाद रीजन के नतीजे

4) बिलासपुर रीजन के नतीजे

5) भुवनेश्वर रीजन के नतीजे

6) गोरखपुर रीजन के नतीजे

7) गुवाहाटी रीजन के नतीजे

8) मुंबई रीजन के नतीजे

9) रांची रीजन के नतीजे

10) सिकंदराबाद रीजन के नतीजे

11) पटना रीजन के नतीजे

12) अहमदाबाद रीजन के नतीजे

13) बेंगलुरु रीजन के नतीजे

14) जम्मू रीजन के नतीजे

15) कोलकाता रीजन के नतीजे

16) तिरुवंतपुरम रीजन के नतीजे


ध्यान रहे कि आपका यूजर आईडी ही आपका रजिस्ट्रेशन नंबर है और आपकी जन्मतिथि ही आपका पासवर्ड है. रिजल्ट 23 दिसंबर, 2016 तक ही आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. 

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18252 एनटीपीसी पदों के लिए इसी साल मार्च, अप्रैल, मई में इस परीक्षा का आयोजन किया था. 
करीब 93 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था, जबकि करीब 54 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था.

दूसरे स्टेज की परीक्षा जनवरी-फरवरी 2017 में होने की संभावना है. उसके बाद हरेक जोन का आरआरबी तीसरे लेवल की परीक्षा (साइकोमेट्रिक टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट - कैटेगरी के मुताबिक) आयोजित करेगा.  

इस परीक्षा का विज्ञापन (CEN 03/2015) दिसंबर, 2015 में प्रकाशित किया गया था जिसमें असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, क्लर्क, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, अप्रेंटाइस, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट जैसे कई पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थीं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनटीपीसी परीक्षा परिणाम, आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट 2016, रेलवे भर्ती परीक्षा, सरकारी नौकरी, Govt Job Results, RRB Results, RRB NTPC Results, RRB 2016 Results, Check Railway Results
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com