RRB NTPC परीक्षा के चौथे चरण के लिए, एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे. RRB NTPC चौथे चरण की परीक्षा 15 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की जाएगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, नॉ- टेक्निकल- पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के पदों पर चयन के लिए 16 लाख के करीब उम्मीदवार बैठेंगे.
1.26 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने RRB NTPC परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है. उम्मीदवार अपने पंजीकरण विवरण का उपयोग करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बुधवार को, RRB ने कहा कि चौथे चरण में एक अतिरिक्त परीक्षा तिथि जोड़ी गई है. नए शेड्यूल के अनुसार, RRB NTPC परीक्षा भी 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा इस दिन निर्धारित की गई है, उन्हें परीक्षा शहर और तारीख के बारे में आज शाम 5 बजे सूचित किया जाएगा.
RRB उम्मीदवारों को परीक्षा शहर के बारे में सूचित करते हैं और परीक्षा से 10 दिन पहले की तारीख देते हैं. परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाता है.
यह परीक्षा NTPC पदों के लिए पहली चयन परीक्षा है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को चयन के बाद के चरणों में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं