REET Admit Card 2023: राजस्थान शिक्षक पात्रता प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 8 लाख उम्मीदवारों को रीट एडमिट कार्ड का इंतजार है. यह एडमिट कार्ड रीट मुख्य परीक्षा के लिए जारी किया जाएगा. खबरों की मानें तो राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा बहुत जल्द रीट मेन्स एडमिट कार्ड (REET Mains Admit Card 2023 ) अपने आधिकारिक वेबसाइट - rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने आरएसएमएसएसबी रीट मुख्य परीक्षा 2023 के लिए (RSMSSB REET Mains Exam 2023) के लिए आवेदन किया है, वे लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या rsmssb.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
रीट 2023 का आयोजन इस महीने की 25 तारीख को होना है. रीट परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी. प्राइमरी लेवल की परीक्षा कक्षा 1 से 5 के छात्रों और अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. रीट के जरिए राजस्थान में स्कूल टीचर के कुल 48 हजार पदों को भरा जाएगा.
REET Mains Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करें.
3.इसके बाद RSMSSB REET Mains Admit Card 2023 के लिए सीधे लिंक खोंजे और क्लिक करें.
4.ऐसा करने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज प्रदर्शित होगा.
5.अब पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट कर दें.
6.अंत में भविष्य के संदर्भों के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं