भारतीय संसद, राज्यसभा सचिवालय ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये रिक्तियां जूनियर पार्लियामेंटेरी इंटरप्रेटर, जूनियर पार्लियामेंटेरी रिपोर्टर, सीनियर एग्जीक्यूटिव, रिसर्च असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी असिस्टेंट, जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क, ट्रांसलेटर, जूनियर प्रूफ रीडर और स्टाफ कार ड्राइवर जैसे पदों पर निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी अंतिम तिथि 29 अगस्त, 2016 है।
पद और रिक्तियों का पूरा ब्योरा इस प्रकार है -
- जूनियर पार्लियामेंटेरी इंटरप्रेटर - 04 पद
इंग्लिश/हिंदी - 1
असमी- 1
मराठी - 1
उर्दू - 1
- जूनियर पार्लियामेंटेरी रिपोर्टर - 8
हिंदी - 4
अंग्रेजी - 4
- सीनियर एग्जीक्यूटिव/लेजिसलेटिव/कमिटी/प्रोटोकॉल असिस्टेंट- 23
- रिसर्च असिस्टेंट - 08
- स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) - 06
- सिक्योरिटी असिस्टेंट ग्रेड - II - 16
- जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट - 02 पद
- जूनियर क्लर्क - 33
इंग्लिश- 30
हिंदी- 02
उर्दू - 01
- ट्रांसलेटर - 28
- जूनियर प्रूफ रीडर - 13
- स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनेरी पोस्ट) - 02
प्रीलिमिनेरी एग्जामिनेशन, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। परीक्षा का सिलेबस http://www.rajyasabha.nic.in पर देखा जा सकता है।
प्रीलिमिनेरी एग्जामिनेशन में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: IBPS ने बैंक पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
जूनियर पार्लियामेंटेरी इंटरप्रेटर (हिंदी/अंग्रेजी), जूनियर पार्लियामेंटेरी इंटरप्रेटर (असमी), जूनियर पार्लियामेंटेरी इंटरप्रेटर (मराठी), जूनियर पार्लियामेंटेरी इंटरप्रेटर (उर्दू) पदों के लिए ऑरेशन टेस्ट होगा। इस टेस्ट में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट के निर्धारण के समय ऑरेशन टेस्ट के प्राप्तांकों को भी शामिल किया जाएगा।
योग्यता व अन्य जानकारी के लिए http://rajyasabha.nic.in पर लॉग इन करें।
यहां भी है अवसर: IIFT से करें MBA (IB), ये है एंट्रेंस एग्जाम और अप्लाई करने की लास्ट डेट
पद और रिक्तियों का पूरा ब्योरा इस प्रकार है -
- जूनियर पार्लियामेंटेरी इंटरप्रेटर - 04 पद
इंग्लिश/हिंदी - 1
असमी- 1
मराठी - 1
उर्दू - 1
- जूनियर पार्लियामेंटेरी रिपोर्टर - 8
हिंदी - 4
अंग्रेजी - 4
- सीनियर एग्जीक्यूटिव/लेजिसलेटिव/कमिटी/प्रोटोकॉल असिस्टेंट- 23
- रिसर्च असिस्टेंट - 08
- स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) - 06
- सिक्योरिटी असिस्टेंट ग्रेड - II - 16
- जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट - 02 पद
- जूनियर क्लर्क - 33
इंग्लिश- 30
हिंदी- 02
उर्दू - 01
- ट्रांसलेटर - 28
- जूनियर प्रूफ रीडर - 13
- स्टाफ कार ड्राइवर (ऑर्डिनेरी पोस्ट) - 02
प्रीलिमिनेरी एग्जामिनेशन, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। परीक्षा का सिलेबस http://www.rajyasabha.nic.in पर देखा जा सकता है।
प्रीलिमिनेरी एग्जामिनेशन में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: IBPS ने बैंक पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन
जूनियर पार्लियामेंटेरी इंटरप्रेटर (हिंदी/अंग्रेजी), जूनियर पार्लियामेंटेरी इंटरप्रेटर (असमी), जूनियर पार्लियामेंटेरी इंटरप्रेटर (मराठी), जूनियर पार्लियामेंटेरी इंटरप्रेटर (उर्दू) पदों के लिए ऑरेशन टेस्ट होगा। इस टेस्ट में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट के निर्धारण के समय ऑरेशन टेस्ट के प्राप्तांकों को भी शामिल किया जाएगा।
योग्यता व अन्य जानकारी के लिए http://rajyasabha.nic.in पर लॉग इन करें।
यहां भी है अवसर: IIFT से करें MBA (IB), ये है एंट्रेंस एग्जाम और अप्लाई करने की लास्ट डेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं