विज्ञापन
This Article is From May 24, 2021

राजस्थान: DBT योजना के तहत कॉलेज के छात्रों को रेजिडेंटल सुविधा के लिए दिए जाएंगे वाउचर

इस योजना के तहत, राज्य सरकार उन कॉलेज छात्रों को आवासीय सुविधाओं ( residential facilities के लिए वाउचर प्रदान करेगी जो अपने घरों से दूर शहरी क्षेत्रों में पढ़ रहे हैं.

राजस्थान: DBT योजना के तहत कॉलेज के छात्रों को  रेजिडेंटल सुविधा के लिए दिए जाएंगे वाउचर
नई दिल्ली:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने SC, ST, OBC, MBC और EWS कैटेगरी के छात्रों के लिए अंबेडकर DBT वाउचर योजना (Ambedkar DBT voucher scheme) को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी एक सरकारी विज्ञप्ति के माध्यम से रविवार को दी गई,

इस योजना के तहत, राज्य सरकार उन कॉलेज छात्रों को आवासीय सुविधाओं ( residential facilities के लिए वाउचर प्रदान करेगी जो अपने घरों से दूर शहरी क्षेत्रों में पढ़ रहे हैं.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, पिछली परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले कुल 5,000 छात्रों को मेरिट के आधार पर साल में 10 महीने के लिए वाउचर दिए जाएंगे.

योजना के तहत लाभार्थी छात्रों को संभाग मुख्यालय में आवासीय सुविधाओं के लिए 7,000 रुपये प्रति माह और अन्य जिला मुख्यालयों के लिए 5,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. बता दें, यह योजना शैक्षणिक सत्र 2021-22 से शुरू होगी और सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र पात्र होंगे. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित छात्रावासों में रहने वाले छात्र इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com