विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

2012 की आरएएस परीक्षा को लेकर आरपीएससी को नोटिस

2012 की आरएएस परीक्षा को लेकर आरपीएससी को नोटिस
Education Result
जोधपुर: राजस्थान उच्च न्यायालय ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को नोटिस जारी कर 2012 के राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में हुई गड़बड़ी के आरोप का तीन हफ्ते में जवाब देने को कहा।

उच्च न्यायालय ने एक परीक्षार्थी की याचिका को मंजूर करते हुए यह नोटिस जारी किया।

श्याम सुंदर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच करते समय बड़े पैमाने पर गड़बड़ियों की गयीं।

उसने दावा किया कि उसने सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान विषय में 63 प्रतिशत अंक हासिल किए लेकिन उसी उत्तर पुस्तिका जांच कर्ता के दोबारा जांच करने पर यह गिरकर 39 प्रतिशत हो गया।

सुंदर ने दावा किया, ‘‘इसी तरह दोबारा जांच में हिन्दी विषय के अंक भी बदल गए।’’ उसने कहा कि परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच करने में बहुत सारी गड़बड़ियां की गयीं जिसका पता आरटीआई आवेदन के जरिए चला।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरएएस परीक्षा, आरपीएससी, Rajasthan High Court, RPSC, RAS Exam 2012