प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सीनियर सैंकेंडरी ( Rajasthan Board of Secondary Education - RBSE ) साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। रिजल्टस शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने जारी किया। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी भी मौजूद रहे। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए www.rajresults.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
जहां कॉमर्स में कुचामन सिटी के नवीन कुमार टॉप पर रहे, वहीं दूसरी ओर साइंस में बूंदी की नियति सक्सेना ने टॉप किया। कॉमर्स में दूसरे स्थान पर अजमेर की कृतिका शेखावत रही और साइंस में दसरे स्थान पर सीकर के अतुल कुमार रहे। इस बार कॉमर्स में कुल परिणाम 88.61 प्रतिशत रहा, जबकि साइंस का कुल परिणाम 88.53 प्रतिशत रहा।
राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 8,05,564 छात्र बैठे थे। इनमें से 5,98,040 स्टूडेंट्स आर्ट्स के, 1,97,000 स्टूडेंट्स साइंस के और 51,524 स्टूडेंट्स कॉमर्स के थे।
परीक्षा राज्य भर के कुल 5,130 केंद्रों पर हुई थी।
परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च, 2016 तक चली थी।
आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट अगले हफ्ते के अंत तक जारी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पिछले साल परिणाम 22 मई को जारी किए गए थे। बीते वर्ष 84.69 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इनमें से साइंस में करीब 1,76848 और कॉमर्स में 61,738 छात्र पास हुए थे।
जहां कॉमर्स में कुचामन सिटी के नवीन कुमार टॉप पर रहे, वहीं दूसरी ओर साइंस में बूंदी की नियति सक्सेना ने टॉप किया। कॉमर्स में दूसरे स्थान पर अजमेर की कृतिका शेखावत रही और साइंस में दसरे स्थान पर सीकर के अतुल कुमार रहे। इस बार कॉमर्स में कुल परिणाम 88.61 प्रतिशत रहा, जबकि साइंस का कुल परिणाम 88.53 प्रतिशत रहा।
राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 8,05,564 छात्र बैठे थे। इनमें से 5,98,040 स्टूडेंट्स आर्ट्स के, 1,97,000 स्टूडेंट्स साइंस के और 51,524 स्टूडेंट्स कॉमर्स के थे।
परीक्षा राज्य भर के कुल 5,130 केंद्रों पर हुई थी।
परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च, 2016 तक चली थी।
आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट अगले हफ्ते के अंत तक जारी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पिछले साल परिणाम 22 मई को जारी किए गए थे। बीते वर्ष 84.69 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इनमें से साइंस में करीब 1,76848 और कॉमर्स में 61,738 छात्र पास हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं