Rajasthan Board 2021 Exam Dates: राजस्थान 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम

Rajasthan Board 2021 Exam Dates: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (RBSE) ने राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है.

Rajasthan Board 2021 Exam Dates: राजस्थान 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित, जानिए कब से शुरू होंगे एग्जाम

Rajasthan Board 2021 Exam Dates: राजस्थान 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित.

नई दिल्ली:

Rajasthan Board 2021 Exam Dates: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (RBSE) ने राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषित किया गया है. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मई 2021 से शुरू होंगी. परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में नामित केंद्रों में आयोजित की जाएंगी.

Rajasthan Board Class 10, 12 Exam Datesheet

राजस्थान कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 मई तक जारी रहेंगी और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 29 मई 2021 को समाप्त होंगी. RBSE ने बधिर और मूक छात्रों के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दी हैं.

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा की तारीखों के अनुसार, परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 के बीच आयोजित की जाएगी. हालांकि, बधिरों और मूक छात्रों को एक घंटे अतिरिक्त समय दिया जाएगा. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 6 मई को अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोनोवायरस स्थिति के कारण इस साल सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं में काफी बदलाव हुए हैं. CBSE सहित कई राज्य बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा के लिए सिलेबस भी कम कर दिया है.