Top Universities In Ireland: आयरलैंड पिछले कुछ सालों से उच्च शिक्षा का हब बनता जा रहा है. भारत से भी हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट इस यूरोपीय देश में पढ़ाई के लिए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरलैंड में पढ़ाई की लागत ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में कम है. अगर आप भी इस देश में पढ़ाई की योजना बना रहे हैं तो 2024 के लिए क्यूएस रैंकिंग यानी क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार यहां के टॉप यूनिवर्सिटी की इस लिस्ट को जरूर देखें.
आयरलैंड की टॉप यूनिवर्सिटी (Top Universities In Ireland)
ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन (Trinity College Dublin)
क्यूएस रैंकिंग में डबलिन यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन को आयरलैंड में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है. यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन दूसरे स्थान पर आता है. इस कॉलेज की स्थापन 1592 में की गई थी. इस कॉलेज को आधिकारिक तौर पर डबलिन के पास द कॉलेज ऑफ द होली एंड अनडिवाइडेड ट्रिनिटी ऑफ क्वीन एलिजाबेथ के नाम से जाना जाता है. इसकी स्थापना महारानी एलिजाबेथ ने की थी.
यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन (UCD)
यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन, आयरलैंड में एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है. यह आयरलैंड के नेशनल यूनिवर्सिटी का एक सदस्य संस्थान भी है. यह आयरलैंड की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है.
CUET UG 2024: सीयूईटी री-टेस्ट में 1000 में से 250 हजारीबाग के उसी स्कूल से, आखिर यह चक्कर है क्या?
यूनिवर्सिटी ऑफ़ गैलवे (University of Galway)
यूनिवर्सिटी ऑफ़ गैलवे आयरलैंड के गैलवे शहर में स्थित है. यह भी पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है. इसकी स्थापन 1845 में क्वीन्स कॉलेज, गैलवे के रूप में की गई थी. इसे 1908 से 1997 तक यूनिवर्सिटी कॉलेज, गैलवे (UCG) और 1997 से 2022 तक नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ आयरलैंड गैलवे (NUI गैलवे) कहा जाता था. सितंबर 2022 में इसका नाम बदलकर यूनिवर्सिटी ऑफ़ गैलवे कर दिया गया.
यूनिवर्सिटी कॉलेज कॉर्क (University College Cork)
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना कॉर्क में 1845 में बेलफ़ास्ट, कॉर्क और गॉलवे में स्थित तीन क्वींस कॉलेजों में से एक के रूप में की गई थी. यह 2024 के लिए QS रैंकिंग में चौथे स्थान पर है.
यूनिवर्सिटी ऑफ़ लिमरिक (UL)
आयरलैंज के लिमरिक में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ़ लिमरिक की स्थापन 1972 में की गई थी, यह एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है. नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हायर एजुकेशन, लिमरिक के रूप में स्थापित यह यूनिवर्सिटी ऑफ़ लिमरिक एक्ट 1989 के अनुसार सितंबर 1989 में एक यूनिवर्सिटी बन गया.
अन्य प्रमुख यूनिवर्सिटी
आयरलैंड में अन्य प्रमुख यूनिवर्सिटी में डबलिन सिटी यूनिवर्सिटी, मेन्यूथ यूनिवर्सिटी और टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी का नाम शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं