PSTET 2019: पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन (Punjab TET 2019 Registration) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार पंजाब टीईटी (PTET 2018 Exam) परीक्षा के लिए 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए www.pseb.ac.in या pstet.net पर जाना होगा. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 26 नवंबर से 28 नवंबर तक ओपन रहेगी. PSTET Exam 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा का एडमिट कार्ड (PSTET Admit Card) 9 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से लेकर 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. वहीं, पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. हालांकि उम्मीदवार पेपर 1, पेपर 2 या दोनों पेपर के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन फीस
जनरल & BC- एक पेपर के लिए- 600/- रुपये, दोनों पेपर के लिए - 1200/- रुपये
S.C/S.T/Pwd- एक पेपर के लिए- 300/- रुपये, दोनों पेपर के लिए - 600/- रुपये
भूतपूर्व कर्मचारी- निशुल्क
PSTET Exam के लिए ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.
PSTET Apply Online
अन्य खबरें
SSC MTS Result 2019: एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक
Bihar Police: कॉन्स्टेबल के 11,880 पदों पर होनी है भर्ती, आयोग ने जारी किया ये जरूरी नोटिस