विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

पंजाब: प्राइमरी व मिडल कक्षाओं में फिर शुरू होंगे एग्जाम

पंजाब: प्राइमरी व मिडल कक्षाओं में फिर शुरू होंगे एग्जाम
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने प्राथमिक और मिडल स्कूलों में छात्रों के व्यापक हितों को देखते हुए परीक्षा प्रणाली को दोबारा से शुरू किया है।

पंजाब के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि प्राथमिक और मिडल स्कूल के छात्रों के व्यापक हितों के लिए परीक्षा प्रणाली को दोबारा शुरू करने का फैसला लेने से पहले समाज के विभिन्न तबकों से परामर्श किया गया है।

चीमा ने कहा कि सामान्य लोगों, तकरीबन सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों और शिक्षा विशेषज्ञों ने सरकार को बताया कि इन कक्षाओं के लिए परीक्षा प्रणाली फिर से शुरू करने से सरकारी स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक परिदृश्य सुनिश्चित हो सकेगा।

इस बाबत एक प्रस्ताव को पंजाब विधानसभा ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया है जिसे बाद में भारत सरकार के पास भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com