पंजाब सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं क्लास के छात्रों को स्मार्टफोन देना शुरू कर दिया है. इस पहल के तहत 1.73 लाख छात्रों को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके बताया था कि राज्य सरकार अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर 1.73 लाख स्मार्टफोन बांटना शुरू करेगी.
अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "अपने वादे को पूरा करते हुए हम सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 1.73 लाख स्मार्ट फोन बांटना शुरू करेंगे. हमें उम्मीद है कि #Covid19 के बीच ये स्मार्टफोन ऑनलाइन शिक्षा में उपयोगी भूमिका निभाने में मदद करेंगे. "
Fulfilling our poll promise, we will commence distribution of 1.73 Lakh Smart Phones on August 12 on International Youth Day, to students studying in Class XII in Government schools. Amidst #Covid19, we hope these smartphones will help play a useful role in online education. pic.twitter.com/ElCsLd4uKq
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 11, 2020
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके बताया कि सरकार ने कक्षा 12वीं के छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित करने के पहले चरण की शुरुआत की है. इस योजना के लॉन्च के समय प्रत्येक मंत्री ने विभिन्न जिलों में छात्रों को व्यक्तिगत रूप से 20 फोन सौंपे. पहले चरण में कवर किए गए 1,74,015 कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स में से 94,832 अनुसूचित जाति वर्ग के हैं और 36,555 ओबीसी कैटेगरी के हैं.
सीएम ने बताया कि इस योजना के तहत दिए जाने वाला स्मार्टफोन एक अच्छा फंक्शनल फोन है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा में मदद मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं