Pune University 2020 Mass Communication Result: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने 6 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर पुणे विश्वविद्यालय 2020 के मास कम्युनिकेशन एंट्रेंस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. पुणे विश्वविद्यालय 2020 मास कम्युनिकेशन की मेरिट लिस्ट 10 से 15 अक्टूबर के बीच जारी की जाएगी. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और पर्नल इंटरव्यू में शामिल होना होगा.
बता दें कि पुणे विश्वविद्यालय मास कम्युनिकेशन का परिणाम एक पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया गया है.
पुणे विश्वविद्यालय ने 21 से 26 सितंबर तक मास कम्युनिकेशन का मॉक टेस्ट आयोजित किया था और पुणे यूनिवर्सिटी मास कम्युनिकेशन की एंट्रेंस परीक्षा 28 से 30 सितंबर तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी.
एडमिशन के समय इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- सभी परीक्षाओं की मार्कशीट
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट- कॉलेज / संस्थान के प्रिंसिपल द्वारा अंतिम बार जारी किया गया.
- जाति / आय / जनजाति / पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (अगर आवश्यक हो)
- ओबीसी उम्मीदवारों को उचित प्राधिकारी से आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
- उम्मीदवार के फोटो की 5 कॉपी. फोटोग्राफ के पीछे उम्मीदवार का नाम और विभाग लिखा होना चाहिए.
- कॉलेज की परीक्षा का पासिंग सर्टिफिकेट.
- जन्म तिथि का प्रमाण पत्र.
- मेडिकल सर्टिफिकेट.
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट उम्मीदवारों द्वारा तीन महीने के भीतर जमा होना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं