विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

विदेशी छात्रों के एडमिशन के लिए समरूप खाका तैयार करें: एचआरडी मंत्रालय

विदेशी छात्रों के एडमिशन के लिए समरूप खाका तैयार करें: एचआरडी मंत्रालय
आईआईटी बंबई
नयी दिल्ली: मानव संसाधान विकास मंत्रालय ने आईआईटी बंबई से कहा है कि विदेशों में गेट और जेईई परीक्षा आयोजित करने के लिए समरूप खाका तैयार करे।

एक समिति की अनुशंसा के आधार पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का खाका तैयार करने का निर्णय किया गया है जिसने हाल में अपनी रिपोर्ट सौंपी है।

मंत्रालय ने एक ज्ञापन में कहा, ‘‘आईआईटी बंबई के निदेशक से आग्रह किया जाता है कि चुनिंदा देशों में जेईई और गेट आयोजित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करें जैसा कि रिपोर्ट में प्रस्तावित है।’’ सितम्बर 2010 में आईआईटी की काउंसिल ने कहा था कि आईआईटी में परास्नतक छात्रों की संख्या का 20 फीसदी अंतरराष्ट्रीय छात्र होने चाहिए जिन्हें सुपरन्यूमेरी आधार पर नामांकन दिया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IIT, Foreign Students, HRD Ministry, IIT Bombay, Gate, JEE Exams, आईआईटी, विदेशी छात्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com