काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (CISCE) ने मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय को सूचित किया है कि उन्होंने कक्षा 10वी में पासिंग मार्क्स को 35 फीसदी कर दिए हैं. इसके अलावा अब से 10वीं कक्षा पास करने के लिए 40 फीसदी की बजाय 35 प्रतिशत अंक लाने वाले बच्चों को भी अगली कक्षा में भेजा जाएगा.
यह जानकारी राज्य मंत्री (एचआरडी) उपेंद्र कुशवाह ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दी.
यह जानकारी राज्य मंत्री (एचआरडी) उपेंद्र कुशवाह ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दी.
APTET 2018 का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे करें चेक
CISCE भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र (आईएससी) या कक्षा 12वीं परीक्षा और भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा या कक्षा 10वीं परीक्षा आयोजित करता है. मंत्री के मुताबिक, इससे 1,84,253 ICSE छात्रों और 81,758 ISC छात्रों को फायदा मिलेगा.
सपने बुलंद हों तो मिलती है कामयाबी : GATE 2018 टॉपर ओसिमा कंबोज
10वीं के ICSE एग्जाम 26 फरवरी से शुरू हुए थे, जो 28 फरवरी को खत्म होंगे. वहीं 10वीं के ISC एग्जाम 7 फरवरी को शुरू होकर 2 अप्रैल को खत्म होगी.
करियर की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं