Pariksha Pe Charcha 2023: 'परीक्षा पे चर्चा' 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो को कल यानी 30 दिसंबर 2022 को बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग परीक्षा पे चर्चा 2023 (PPC) कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2023 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षाओं से पहले परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करते हैं. इस दौरान पीएम मोदी छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए लाइव जाते हैं.
परीक्षा पे चर्चा में कक्षा 9वीं, कक्षा 10वीं, कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र भाग ले सकते हैं. इसके लिए छात्रों का चयन ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के जरिए किया जाता है. पीपीसी 2023 प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलता है. इसके अलावा, उन्हें प्रशस्ति पत्र और परीक्षा पर चर्चा किट भी मिलता है. साल 2022 में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन 1 अप्रैल को किया गया था. हालांकि अभी पीपीसी 2023 की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. प्रधानमंत्री 2018 से हर साल परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. मंत्रालय छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए परीक्षा पर चर्चा 2023 थीम पहले ही साझा कर चुका है.
PPC 2023: छात्रों के लिए थीम
-अपने स्वतंत्रता सेनानियों को जानें
-हमारी संस्कृति हमारा गौरव है
-मेरी किताब मेरी प्रेरणा
-आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को बचाएं
-मेरा जीवन, मेरा स्वास्थ्य
-स्वस्थ रहना इतना महत्वपूर्ण क्यों है? अच्छे स्वास्थ्य में रहने के लिए आप क्या करते हैं?
-मेरा स्टार्टअप ड्रीम
-STEM शिक्षा / शिक्षा बिना सीमाओं के
-स्कूलों में सीखने के लिए खिलौने और खेल
UPSC Result 2022: UPSC ने जारी किए आईईएस/आईएसएस सर्विस फाइनल परीक्षा के नतीजे, देखें डायरेक्ट लिंक
PPC 2023: शिक्षकों के लिए थीम
-हमारी विरासत
-सीखने के माहौल को सक्षम करना
-स्किलिंग के लिए शिक्षा
-कम पाठ्यचर्या भार और परीक्षा के लिए कोई डर नहीं
-भविष्य की शैक्षिक चुनौतियां
PPC 2023: माता-पिता के लिए थीम
-मेरा बच्चा, मेरा शिक्षक
-प्रौढ़ शिक्षा- सभी को साक्षर बनाना
-सीखना और एक साथ बढ़ना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं