NEET PG 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा या नीट पीजी 2022 का आयोजन 21 मई को सुबह 9:00 बजे किया गया था. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board Of Examinations) ने 267 शहरों के 849 परीक्षा केंद्रों पर नीट पीजी (NEET PG 2022) का आयोजन किया था. एनबीईएमएस के एक अधिकारी ने कहा कि नीट पीजी स्थगन और विवाद के बीच, देश भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन सुचारू रूप से किया गया.
नीट पीजी के लिए कुल 206301 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और इस साल 182318 उम्मीदवार नीट पीजी के लिए उपस्थित हुए थे. आधिकारिक बयान के अनुसार, “एनबीईएमएस द्वारा नियुक्त 1800 से अधिक स्वतंत्र संकाय ने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के संचालन से अवगत कराया. टीसीएस के लगभग 18000 पर्यवेक्षकों ने परीक्षा में भाग लिया. जीबी, एनबीईएमएस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने भी परीक्षा के संचालन की निगरानी के लिए वास्तविक समय में केंद्रों का दौरा किया.”
भारी बारिश के कारण, नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) के दौरान उम्मीदवारों और परीक्षा अधिकारियों को सिलचर, असम में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इस मुद्दे को दूर करने के लिए, स्थानीय प्रशासन और मूल्यांककों ने रात भर एक अस्थायी पुल की व्यवस्था की और उम्मीदवारों को केंद्र तक पहुंचने के लिए एक बस बुक करने में कामयाब रहे.
पूरे देश में नीट पीजी 2022 के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों और परीक्षा अधिकारियों ने कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन किया जैसे कि मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइज़र रखना और सामाजिक दूरी बनाए रखना.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं