नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई) में एक लाख से ज्यादा उम्मीदवार बैठेंगे. यह परीक्षा 23 और 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस साल एम फिल/ पीएचडी के लिए कुल 720 सीटें हैं, जबकि ग्रेजुएशन के लिये 459 और मास्टर्स, एमएससी, एमटेक और एमपीएच पाठ्यक्रमों के लिए कुल 1,118 सीटें हैं.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मई में घोषणा की थी कि इस साल से सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा मई और जून के बजाए दिसंबर के बीच के सामान्य समय में कराई जाएगी. जेएनयू के रेक्टर चिंतामणि महापात्रा ने एक बयान में कहा, ‘यूनिवर्सिटी ने देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के विभिन्न शहरों एवं कस्बों में कुल 81 परीक्षा केन्द्र चिन्हित किए हैं, जबकि एक केन्द्र काठमांडो में भी बनाया गया है.’
यूनिवर्सिटी की प्रवेश शाखा इन सभी परीक्षा केन्द्रों में 200 से अधिक अध्यापक एवं गैर-अध्यापकों की नियुक्ति करेगा. इसमें कहा गया है कि इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के लिये उड़न दस्ता भी नियुक्त किया जाएगा. परीक्षा परिणामों की घोषणा अगले साल अप्रैल में की जाएगी और परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का पंजीकरण जुलाई से शुरू होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मई में घोषणा की थी कि इस साल से सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा मई और जून के बजाए दिसंबर के बीच के सामान्य समय में कराई जाएगी. जेएनयू के रेक्टर चिंतामणि महापात्रा ने एक बयान में कहा, ‘यूनिवर्सिटी ने देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के विभिन्न शहरों एवं कस्बों में कुल 81 परीक्षा केन्द्र चिन्हित किए हैं, जबकि एक केन्द्र काठमांडो में भी बनाया गया है.’
यूनिवर्सिटी की प्रवेश शाखा इन सभी परीक्षा केन्द्रों में 200 से अधिक अध्यापक एवं गैर-अध्यापकों की नियुक्ति करेगा. इसमें कहा गया है कि इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के लिये उड़न दस्ता भी नियुक्त किया जाएगा. परीक्षा परिणामों की घोषणा अगले साल अप्रैल में की जाएगी और परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का पंजीकरण जुलाई से शुरू होगा.
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
देखें वीडियो: JNU में वाइस चांसलर के खिलाफ जनसुनवाई(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं