विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2020

Osmania University: अक्टूबर और नवंबर में होगी परीक्षा, टाइम टेबल हुआ जारी

OU Exams 2020: उस्मानिया यूनिवर्सिटी डिग्री टाइम टेबल 2020 आधिकारिक वेबसाइट- ouexams.in पर जारी कर दिया है. परीक्षा का आयोजन अक्टूबर और नवंबर, 2020 में होगा.

Osmania University: अक्टूबर और नवंबर में होगी परीक्षा, टाइम टेबल हुआ जारी
Osmania University: टाइमटेबल हुआ जारी, यहां देखें
नई दिल्ली:

OU Exams 2020: उस्मानिया यूनिवर्सिटी डिग्री टाइम टेबल 2020 आधिकारिक वेबसाइट- ouexams.in पर जारी किया गया है. उस्मानिया विश्वविद्यालय पीजी, पीजी डिप्लोमा  (PGRRCDE), यूजी सीबीसीएस बैकलॉग अन्य परीक्षाओं का आयोजन अक्टूबर और नवंबर, 2020 में करेगा.

उम्मीदवार अब उस्मानिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और OU टाइम टेबल 2020 डाउनलोड कर सकते हैं. उस्मानिया विश्वविद्यालय के पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेज की फाइनल सेमेस्टर परीक्षाएं अक्टूबर 2020 में आयोजित की जाएंगी. बता दें, परीक्षा का आयोजन पहले ही हो जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते परीक्षा स्थगित की गई है.

OU Degree Exams Time Table: कैसे चेक करें टाइमटेबल

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ouexams.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘Notifications' पर क्लिक  करें.

स्टेप 3- अब ‘Examination Time Table' पर क्लिक करें.

स्टेप 4-   टाइमटेबल आपकी स्क्रीन पर दिखने  लगेगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (टाइमटेबल डायरेक्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)

यहां जानें- कब होंगी कौनसी परीक्षाएं


शेड्यूल के अनुसार, M.Sc./MA/M.Com./MSW/M.Lib-201/MJ&MC/M.Com.(IS),IV सेमेस्टर (सीबीसीएस - रेगुलर, बैकलॉग और सुधार) की परीक्षा 19 से 23 अक्टूबर, 2020 तक होगी. PGRRCDE - बायो-इंफॉर्मेटिक्स (रेगुलर एंड बैकलॉग) में P.G.Diploma और P.G. डिप्लोमा कोर्सेज परीक्षाएं 2 से 7 नवंबर, 2020 तक आयोजित की जानी हैं.

रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, ME / M.Tech (सभी ब्रांच) AICTE II- सेमेस्टर (मुख्य) और CBCS I & II सेमेस्टर (बैकलॉग) परीक्षा 13 से 18 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित की जाएगी. ME / M.Tech (सभी  ब्रांच) (AICTE) I- सेमेस्टर (मेकअप) और CBCS I & II सेमेस्टर (बैकलॉग) परीक्षाएं 13 से 20 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित होने वाली हैं.

PGRRCDE - पीजी (M.A., M.Com। & M.Sc.) फाइनल ईयर (मेन एंड बैकलॉग) परीक्षाएं 17 नवंबर से 22 नवंबर, 2020 तक आयोजित की जाएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
UGC NET 2024 रिजल्ट में देरी ने, स्टूडेंट की चिंता बढ़ाई, सोशल मीडिया पर छलका दर्द, कहा...मेरे सपने और मेहनत दांव पर 
Osmania University: अक्टूबर और नवंबर में होगी परीक्षा, टाइम टेबल हुआ जारी
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Next Article
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com