Odisha Class 10th results : ओडिशा बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट

Odisha Class 10th results : ओडिशा बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का रिजल्ट

नई दिल्ली:

ओडिशा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( Board of Secondary Education, Odisha ) ने 10वीं कक्षा ( High School Certificate ( HSC ) examinations ) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट http://www.bseodisha.nic.in या http://www.indiaresult.com पर लॉग इन कर देख सकते हैं। कुल 83.72 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है। 2,46,240 लड़कियां सफल हुई हैं, जबकि 2,43,482 लड़के।

ओडिशा के शिक्षा मंत्री देवी प्रसाद मिश्रा ने औपचारिक रूप से कटक के बोर्ड ऑफिस में 9 बजे रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट की घोषणा के दौरान विभाग के सचिव रंजना चोपड़ा भी मौजूद थे।
 
ओडिशा 10वीं बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से 4 मार्च 2016 के बीच हुई थी। इस परीक्षा में 6,01,348 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा राज्य भर के 2,882 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। 

छात्र अपना रिजल्ट SMS करके भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ORI10 space Roll Number टाइप करके 58888 पर भेजना होगा। 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

री-एडिशन के लिए छात्रों को 2 मई से 11 मई के बीच http://www.indiaresult.com पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।