NVS Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की साइट में लोचा, पैरेंट्स हुए परेशान, ट्विट पर साझा किया अपना दर्द 

NVS Class 6 Admission 2023: कक्षा छठी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म इस महीने से भरने शुरू हो गए हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म इसी महीने के अंत तक भरे जाएंगे. इस बीच नवोदय विद्यालय समिति की साइट पर टेक्निकल प्रॉब्लम को लेकर ट्विटर पर काफी हल्ला मचा हुआ है.

NVS Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की साइट में लोचा, पैरेंट्स हुए परेशान, ट्विट पर साझा किया अपना दर्द 

NVS Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की साइट में लोचा, पैरेंट्स हुए परेशान

नई दिल्ली:

NVS Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कक्षा छठी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म इस महीने से भरने शुरू हो गए हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म इसी महीने के अंत तक भरे जाएंगे. इस बीच नवोदय विद्यालय समिति की साइट (Navodaya Vidyalaya Samiti's) पर टेक्निकल प्रॉब्लम को लेकर ट्विटर पर काफी हल्ला मचा हुआ है. दरअसल जो माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चों का नवोदय विद्यालय के कक्षा छठी में दाखिला करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने में काफी परेशानी हो रही है. किसी को नवोदय विद्यालय की वेबसाइट (Navodaya Vidyalaya website) को खोलने में समस्या हो रही है, तो कोई फॉर्म को सबमिट नहीं कर पा रहा तो कोई साइट तक ही नहीं पहुंच पा रहा. इन्हीं टेक्निकल समस्याओं को लेकर माता-पिता ने ट्विटर पर हल्ला मचा रहा है. माता-पिता जेएनवी (JNVs) से इस मामले को जल्द से जल्द समाधान करने का अनुरोध किया है, कारण कि एवीएस पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक है. 

JNVST कक्षा 6 (JNVST Class 6) चयन परीक्षा 2023 पंजीकरण इस महीने से शुरू है. माता-पिता को एनवीएस कक्षा 6 आवेदन पत्र 2023 जमा करने में पिछले सप्ताह से त्रुटियों और तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ माता-पिता को जेएनवीएसटी कक्षा 6 आवेदन पर कुछ फ़ील्ड भरने के दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ा और अन्य एनवीएस कक्षा 6 पंजीकरण लिंक तक पहुंच ही नहीं पा रहे. 

Rajasthan HC JJA, JA and Clerk Exams 2023: राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा की तिथियां घोषित, जानिए एग्जाम डेट

20 जनवरी के बाद सोशल मीडिया पर इस खामियों को लेकर ट्विट की बाढ़ आ गई. हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर नवोदय विद्यालय समिति ने "कक्षा 6 JNVST 2023 और कक्षा 9 LEST 2023 के लिए हेल्पडेस्क नंबर: 0120- 2975754" जारी किया है. 

IBPS SO Prelims Result 2023: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स के स्कोरकार्ड जारी, मुख्य परीक्षा इस तारीख को 

एनवीएस कक्षा 6 के लिए आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट, cbseitms.rcil.gov.in और navodaya.gov.in से 31 जनवरी, 2023 तक भरे जाएंगे. बोर्ड 29 अप्रैल को जेएनवीएसटी कक्षा 6 2023 चयन परीक्षा आयोजित करेगा. जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का रिजल्ट जून माह में घोषित किया जाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com