Nursery Admission: दिल्ली (Delhi) के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन (Nursery Admission) के लिए पहली मेरिट लिस्ट 24 जनवरी को जारी की जाएगी. एडमिशन को लेकर अभिभावकों की शिकायतों और सवालों को सुनने के लिए 27 जनवरी से 3 फरवरी के बीच का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान स्कूल बताएंगे कि बच्चों को किस आधार पर पोंइट्स दिए गए हैं. दूसरी लिस्ट 12 फरवरी को जारी की जाएगी. नर्सरी, किंडरगार्टन और कक्षा 1 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 16 मार्च को समाप्त होगी. सभी निजी स्कूलों में प्री स्कूल/प्री प्राइमरी/कक्षा-1 एडमिशन में 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी.
JEE Main Result: जेईई मेन नतीजों में राजस्थान और तेलंगाना के छात्रों का दबदबा बरकरार
पहली लिस्ट जारी किए जाने के बाद अभिभावकों को एप्लीकेशन फॉर्म समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. इसके बाद अभिभावकों को फीस भरनी होगी. अभिभावकों को वेरिफिकेशन के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे. अधिक जानकारी के लिए अभिभावक स्कूल अधिकारियों या शिक्षा निदेशालय (दिल्ली सरकार) की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in विजिट कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं