राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) चरण 1 का परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. जिन छात्रों ने 13 दिसंबर को संबंधित राज्य शिक्षा बोर्डों द्वारा आयोजित NTSE 2020-21 का पहला चरण लिया था, वे NTSE 2020 चरण 1 परिणाम की जांच कर सकते हैं. परिणाम डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को संबंधित राज्य शिक्षा बोर्डों की जांच करनी होगी.
NTSE 2020 चरण 1 के परिणाम में छात्रों के रोल नंबर, उनकी रैंक और मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) और शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT) में प्राप्त अंक शामिल हैं.
NTSE Stage 1 Result: कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2- 'NTSE 2020-21 Stage 1' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NTSE असम रिजल्ट
असम बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर NTSE परिणाम जारी किया है. NTSE स्टेज 1 2020-21 के परिणाम तक पहुंचने के लिए छात्रों को madhyamik.assam.gov.in चेक करना होगा.
NTSE स्टेज 1 परिणाम 2020 असम में उम्मीदवारों के नाम, उनके संस्थान का नाम और MAT और SAT में प्राप्त अंकों सहित विवरणों का उल्लेख है. असम से NTSE 2020-21 के दूसरे चरण में शामिल होने के लिए 202 छात्रों ने क्वालीफाई किया है.
NTSE Result 2021 Stage 1: आंध्र प्रदेश
सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE) आंध्र प्रदेश ने NTSE AP स्टेज 1 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और स्कूल कोड डालना होगा. सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए NTSEआंध्र प्रदेश स्टेज 1 कट-ऑफ अंक 167 है.
NTSE हर साल दो चरणों में आयोजित किया जाता है. पहले चरण में राज्य स्तर पर छात्रों की परीक्षा होती है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार चरण 2 या राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में भाग ले सकेंगे. दूसरे चरण में अर्हता प्राप्त करने वाले एनसीईआरटी द्वारा छात्रवृत्ति के लिए पात्र हो जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं