NEET 2024: नीट पिछले काफी दिनों से विवादों में है. नीट रिजल्ट जारी होने के बाद यह विवाद सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है. आए दिन नीट को लेकर कोर्ट की तरफ से निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इसलिए नीट को लेकर खबरों का माहौल गरम है. इसी का फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं. आए दिन नीट को लेकर फर्जी खबरें उड़ाई जा रही हैं. जिसे लेकर एनटीए ने छात्रों को चेताया है. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अधिसूचना जारी कर छात्रों को उन खबरों से दूर रहने को कहा है कि जो नीट को लेकर झूठ परोस रही हैं.
नेशनल एजेंसी ने नीट 2024 के बारे में फर्जी सूचनाएं देने वाली वेबसाइट से छात्रों को आगाह किया है. एनटीए ने कहा कि कुछ लोक एनटीए और उसके अधिकारियों के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. नीट परीक्षा के ओएमआर शीट को लेकर छात्रों को गुमराह किया जा रहा है. एनटीए ने ऐसे लोगों और वेबसाइटों से छात्रों को सावधान रहने को कहा है.
CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा आज से शुरू हो रही है, जो 27 जुलाई तक चलेगी
एनटीए ने कहा कि नीट परीक्षा, नीट रीवाइज्ड रिजल्ट सहित किसी भी जानकारी को वह आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेगा. इसलिए छात्र नीट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ही देखें.
सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन एनटीए को नीट यूजी परीक्षा का रीवाइज्ड रिजल्ट जारी करने का निर्देश जारी किया है. नीट का रीवाइज्ड रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है. वहीं काउंसलिंग की बात करें तो नीट यूजी 2024 काउंसलिंग जुलाई के अंतिम हफ्ते में जारी किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं