UGC NET Result December 2019: यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट (UGC NET Result 2019) आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट (UGC NET December Result 2019) चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करना होगा. बता दें कि नेट परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर 2019 से 6 दिसंबर 2019 तक किया गया था. ये परीक्षा देश के 219 शहरों के 700 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित हुई थी. वहीं, दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया गया था, एक शिफ्ट में कुल 180 मिनट में दो पेपर हल करने थे जिसके बीच में कोई ब्रेक नहीं था.
UGC NET Result December 2019 Updates:
06:20 pm: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 60 हजार 147 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. वहीं, जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए 5 हजार 92 उम्मीदवारों क्वालीफाई किया है.
03:20 pm: नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें रिजल्ट..
UGC NET Result 2019
02:33 pm: नेट परीक्षा यह निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है कि क्या उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर/जूनियर रिसर्च फेलो बनने लायक है या नहीं. नेट की परीक्षा का आयोजन देशभर में 84 भाषाओं में किया जाता है.
01:10 pm: UGC NET परीक्षा में 2 पेपर होते हैं, पहले पेपर का बेस जनरल एप्टीट्यूड होता है. इस पेपर में आपकी रीजनिंग एबिलिटी, कंप्रीहेंशन, मेंटल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस टेस्ट की जाएगी.
12:32 pm: नेट परीक्षा के रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करना होगा. अगर आप अपना एप्लीकेशन नंबर या पासवर्ड भूल गए हैं तो आप इसे दोबारा हासिल कर सकते हैं.
11:45 am:
UGC NET 2019 Result ऐसे कर पाएंगे चेक
- नेट परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
- अब रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा, यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करें.
- नेट का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब रिजल्ट को चेक कर लें.
11:12 am: पास होने वाले उम्मीदवारों को पहले फिजिकली सर्टिफिकेट दिए जाते थे. ये सर्टिफिकेट डाक द्वारा उनके पते पर भेजे जाते थे.
10:54 am:
UGC NET Certificate अब मिलेंगे ऑनलाइन
यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को उनके सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्रोवाइड किए जाएंगे. सर्टिफिकेट वेबसाइट ntanet.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे और उम्मीदवार अपना सर्टिफिकेट अपनी लॉगइन डिटेल्स सबमिट कर डाउनलोड कर सकेंगे.
10:36 am:
UGC NET Dec Result एक क्लिक में देख सकेंगे
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से एक क्लिक में रिजल्ट देख सकेंगे.
UGC NET Result 2019
10:35 am: नेट परीक्षा की फाइनल आंसर की 23 दिसंबर 2019 को जारी कर दी गई थी. इसी फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा.
10:18 am: यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जारी कर दिया जाएगा. नेट का रिजल्ट एसएमएस या ईमेल के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं