नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बयान जारी कर उम्मीदवारों से कहा है कि वे नीट 2021 परीक्षा की तारीख के बारे में फर्जी नोटिस का शिकार न हों.
बता दें, सोशल मीडिया पर NEET का फर्जी नोटिस सर्कूलेट हो रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि 5 सितंबर, 2021 को NEET-UG 2021 के आयोजन की घोषणा करने वाला ऐसा कोई सार्वजनिक नोटिस आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है.
मौजूदा COVID19 महामारी को ध्यान में रखते हुए, एजेंसी अभी भी NEET परीक्षा के आयोजन के लिए तिथि को अंतिम रूप देने के लिए आधिकारियों के साथ परामर्श कर रही है.
NTA द्वारा जारी बयान में, एजेंसी ने छात्रों से कहा है कि वे ऐसे उपद्रवियों और गलत सूचनाओं पर ध्यान न दें, एजेंसी ने आगे यह स्पष्ट किया है कि उपरोक्त फर्जी/अनधिकृत सार्वजनिक सूचना को एनटीए द्वारा गंभीरता से लिया गया है, क्योंकि इसे कुछ बेईमान तत्वों द्वारा इच्छुक उम्मीदवारों/माता-पिता/अभिभावकों/जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से प्रसारित किया जा रहा है.
उम्मीदवारों, अभिभावकों से अनुरोध किया जाता है कि वे अज्ञात स्रोतों से प्रसारित इस तरह के फर्जी सार्वजनिक नोटिस से अवगत रहें और केवल आधिकारिक वेबसाइटों nta.ac.in और ntaneet.nic.in पर NTA द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस पर भरोसा करें. इच्छुक उम्मीदवारों/अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट और घोषणाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स के संपर्क में रहें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं