नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साल 2020 के परीक्षा कैलेंडर (NTA Examination Calendar For 2020) में अहम बदलाव किए हैं. संशोधित कैलेंडर एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध है. नए कैलेंडर में एनटीए ने कुछ परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किए हैं, जबकि कुछ परीक्षाओं को कैलेंडर से हटा दिया गया है. ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) नए शेड्यूल के साथ अपडेट की गई है. इस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी और उम्मीदवार 30 अप्रैल तक खुद को परीक्षा के लिए रजिस्टर कर सकेंगे. AIAPGET परीक्षा 29 मई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर अधिक जानकारी एनटीए बाद में जारी करेगा.
इग्नू एमबीए पाठ्यक्रम के लिए OPENMAT परीक्षा और बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लीकेशन की प्रक्रिया का शेड्यूल नए कैलेंडर से हटाया गया है. पहले 31 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी. इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कब किए जा सकेंगे इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए प्रवेश परीक्षा (DUET) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जो 1 अप्रैल से शुरू होनी थी वो अब 2 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 मई की जगह 15 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
NTA Revised Exam Calendar 2020
नए कैलेंडर में एनटीए ने एनुअल रिफ्रेशर प्रोग्राम इन टीचिंग (ARPIT) परीक्षा 2020 को शामिल किया है जो कि 16 फरवरी को शुरू होगी. परीक्षा का रिजल्ट 26 फरवरी को जारी किया जाएगा. बता दें कि एनटीए एक केंद्रीय एजेंसी है जो कि परीक्षाएं आयोजित करती है. एनटीए जहां नीट और जेईई जैसी प्रोफेशनल परीक्षाएं आयोजित करती है वहीं जेएनयू और डीयू में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करती है. एनटीए नेट जैसी पात्रता परीक्षाएं भी आयोजित करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं