यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट (UGC NET Result 2018) शनिवार रात जारी किया गया. परीक्षा का रिजल्ट NTA NET की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना रिजल्ट (NTA NET Result 2018) चेक नहीं किया है, वे अपना रिजल्ट (NTA UGC NET Result) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. नेट परीक्षा 8, 19, 20, 21 और 22 दिसंबर को आयोजित की गई थी. परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर हुई थी. नेट परीक्षा (NTA NET 2018) के लिए 9.56 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 6.81 लाख उम्मीदवार दोनों पेपर के लिए उपस्थित हुए थे. बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 44001 उम्मीदवार योग्य हैं और जेआरएफ के लिए 3883 उम्मीदवार योग्य पाए गए हैं. इस बार परीक्षा का रिजल्ट (NTA UGC NET Result) जारी करने में रिकॉर्ड बना है. इससे पहले कभी इतनी जल्दी नेट का रिजल्ट जारी नहीं किया गया था.
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप की योग्यता के लिए करवाया जाता है. पहले नेट की परीक्षा सीबीएसई करवाती थी, लेकिन अब इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है.
NTA NET Result 2018 ऐसे करें चेक
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना रिजल्ट (UGC NET Result) नहीं चेक किया है, वे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं...
UGC NET Result 2018
-लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, जहां आपसे एप्लीकेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि मांगी जाएगी.
- एप्लीकेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि भर कर सबमिट करें.
-आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं