विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2019

CSIR UGC NET Exam: असम और मेघालय में 27 दिसंबर को होगी सीएसआईआर नेट परीक्षा, जानिए डिटेल

CSIR NET Exam: असम और मेघालय के स्टूडेंट्स के लिए सीएसआईआर नेट परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

CSIR UGC NET Exam: असम और मेघालय में 27 दिसंबर को होगी सीएसआईआर नेट परीक्षा, जानिए डिटेल
CSIR UGC NET Admit Card: नए एडमिट कार्ड 23 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.
नई दिल्ली:

सीएसआईआर नेट (CSIR NET) परीक्षा असम और मेघालय के स्टूडेंट्स के लिए 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इन राज्यों में सीएए (CAA) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए 15 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी थी. असम में ये परीक्षा डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, सिलचर, शिवसागर और तेजपुर में होगी. वहीं, मेघालय में परीक्षा शिलॉन्ग में आयोजित की जाएगी. इन राज्यों के उम्मीदवारों के लिए नए एडमिट कार्ड (CSIR NET Admit Card) जारी किए जाएंगे.

ये एडमिट कार्ड 23 दिसंबर को सीएसआईआर नेट (CSIR NET) की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के संबंध में एसएमएस और ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. 

आपको बता दें असम और मेघालय को छोड़कर देश के अन्य राज्यों में सीएसआईआर नेट परीक्षा 15 दिसंबर को ही आयोजित की गई थी. यूजीसी नेट परीक्षा की तरह सीएसआईआर नेट परीक्षा भी साल में 2 बार आयोजित की जाती है. 

पिछली साल हुई परीक्षा में कुल 3690 अभ्यर्थियों ने लेक्चररशिप के लिए क्वालीफाई किया था, जबकि 2150 अभ्यर्थियों नेजूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्वालीफाई किया था.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com