केंद्रीय मंत्रियों की हाल ही में संपन्न हुई बैठक में आज दिल्ली सरकार ने कहा कि वे कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में नहीं हैं. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बैठक में कहा, "छात्रों का टीकाकरण किए बिना और उन्हें बोर्ड परीक्षा में शामिल करना एक बड़ी गलती होगी इसलिए दिल्ली सरकार चाहती है कि पहले छात्रों को वैक्सीन की सुविधा मिले फिर परीक्षा का आयोजन किया जाए.
आज वर्चुअल मीट के दौरान केंद्र ने राज्यों के सामने दो विकल्प रखे हैं, जबकि एक विकल्प यह था कि कक्षा 12 वीं के छात्र केवल कुछ चुनिंदा प्रमुख विषयों में परीक्षा लिखें, दूसरा विकल्प स्कूलों में परीक्षा आयोजित करना था, लेकिन परीक्षा पैटर्न को केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में बदलवा किया जाए.
हालांकि, दिल्ली सरकार ने दोनों विकल्पों का विरोध किया और कहा कि COVID-19 महामारी के बीच और छात्रों का टीकाकरण करने से पहले स्थगित हुई 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करना एक बड़ी गलती होगी.
मनीष सिसोदिया ने 12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले कक्षा 12वीं के छात्रों के टीकाकरण की व्यवस्था करने की मांग भी उठाई है.
आज वर्चुअल मीटिंग के दौरान केंद्र ने राज्यों के सामने दो ऑप्शन रखे हैं,. जबकि एक ऑप्शन यह था कि कक्षा 12वीं के छात्र केवल कुछ चुनिंदा प्रमुख विषयों में परीक्षा लिखें, दूसरा ऑप्शन स्कूलों में परीक्षा आयोजित करना था, लेकिन परीक्षा पैटर्न को केवल ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में बदलना था. हालांकि, दिल्ली सरकार ने दोनों ऑप्शन का विरोध किया और कहा कि COVID-19 महामारी के बीच और छात्रों का टीकाकरण करने से पहले लंबित बोर्ड परीक्षा आयोजित करना एक बड़ी गलती होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं