विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2021

CBSE: 9वीं से 12वीं के लिए अकेडिमक ईयर 2021-22 में कम नहीं होगा सेलेबस

COVID-19 महामारी से होने वाले शैक्षणिक नुकसान के प्रयास में, 2020 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उच्च कक्षाओं के सिलेबस को 30 प्रतिशत घटा दिया था. मई-जून, 2021 के लिए निर्धारित बोर्ड परीक्षा, इस कम हुए सिलेबस पर आधारित होगी.

CBSE: 9वीं से 12वीं के लिए अकेडिमक ईयर 2021-22 में कम नहीं होगा सेलेबस
नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सीनियर  और सीनियर माध्यमिक छात्रों (कक्षा 9 से 12) के लिए कोर्सेज 2021-22 शैक्षणिक वर्ष के लिए जारी किया गया है.

पिछले साल हटाए गए अध्यायों को बहाल कर दिया गया है, जिसका मतलब है कि अगले साल बोर्ड की परीक्षाएं पूरी पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएंगी.  COVID-19 महामारी के कारण 2021 परीक्षाओं के लिए CBSE पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया था. सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseac शैक्षणिक.nic.in पर माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पाठ्यक्रम जारी किया है.

COVID-19 महामारी से होने वाले शैक्षणिक नुकसान के प्रयास में, 2020 में, CBSE ने उच्च कक्षाओं के सिलेबस को 30 प्रतिशत तक घटा दिया था. मई-जून, 2021 के लिए निर्धारित बोर्ड परीक्षा, इस कम हुए सिलेबस पर आधारित होगी.

कक्षा 11वीं में  राजनीति विज्ञान के लिए, सीबीएसई ने संघवाद, नागरिकता, राष्ट्रवाद और धर्मनिरपेक्षता पर "पूरी तरह से हटा दिया"

कक्षा 12वीं में राजनीति विज्ञान के हटाए गए अध्यायों में समकालीन विश्व में सुरक्षा, पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन, भारत में सामाजिक और नए सामाजिक आंदोलन और क्षेत्रीय आकांक्षाएं शामिल थीं. इन अध्यायों को 2021-22 के पाठ्यक्रम में बहाल किया गया है. अन्य विषयों के हटाए गए पाठ्यक्रम भागों को भी बहाल कर दिया गया है.

सीबीएसई की इन प्रमुख अध्यायों को हटाने की जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त नहीं हुई थी और बोर्ड को एक बयान जारी करना पड़ा था जिसमें कहा गया था कि इस कदम की "अलग तरह से व्याख्या" की गई है.

सीबीएसई ने पिछले साल जुलाई में कहा था, "स्कूलों को पाठ्यक्रम के लिए NCERT द्वारा तैयार वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. इसलिए, हटाए गए प्रत्येक विषय को मीडिया में गलत तरीके से उल्लेख किया गया है जो NCERT के वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर के तहत कवर किया गया है जो पहले से ही है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com