NIOS 10th, 12th Exam Results 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने माध्यमिक (कक्षा 10वीं) और वरिष्ठ माध्यमिक (कक्षा 12वीं) के छात्रों के लिए ऑन-डिमांड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए परिणाम पोर्टल results.nios.ac.in पर जा सकते हैं. परीक्षाएं 16 मार्च से 31 मार्च 2021 तक आयोजित की गई थीं. NIOS परिणाम डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से परिणाम पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.
NIOS Result: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले रिजल्ट पोर्टल results.nios.ac.in पर जाएं.
- अब पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
हाल ही में, संस्थान ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) और अन्य वोकेशनल कोर्स के लिए परिणामों की घोषणा की थी.
NIOS जून 2021 परीक्षा
अप्रैल में NIOS ने कहा था कि वे देश भर में कोविड-19 स्थिति की करीबी से निगरानी कर रहा है और कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं के लिए जून 2021 की परीक्षा की तारीखों को फाइनल करने से पहले शिक्षार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं