विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

कैंपस प्लेसमेंट में विप्रो ने जम्मू कश्मीर यूनिवर्सिटी के 9 छात्रों को दी नौकरी

कैंपस प्लेसमेंट में विप्रो ने जम्मू कश्मीर यूनिवर्सिटी के 9 छात्रों को दी नौकरी
विप्रो
जम्मू: जम्मू विश्वविद्यालय के नौ छात्रों को विप्रो टेक्नॉलाजीज के कैंपस प्लेसमेंट में सेलेक्ट किया गया है।

विश्वविद्यालय के अधिकारी ने बताया कि विप्रो टेक्नॉलाजीज ने कैंपस प्लेसमेंट में जम्मू विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के छात्रों का चयनित किया है।

विश्वविद्यालय के जन-सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट की अंतिम परीक्षा के लिए कुल 10 छात्र उपस्थित हुये थे, जिनमें से नौ छात्रों को चुन लिया गया।

जम्मू विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के प्रमुख प्रोफेसर विनोद शर्मा ने छात्रों के चयन पर खुशी जाहिर की है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jammu Kashmir Students, Jammu University, Wipro Technologies Job, Campus Placement, जम्मू विश्वविद्यालय, विप्रो टेक्नॉलाजीज, कैंपस प्लेसमेंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com