विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2017

अगर न्‍यूजीलैंड में पढ़ने का है सपना तो जल्‍द करें अप्‍लाई, सरकार देगी स्‍कॉलरशिप

अगर न्‍यूजीलैंड में पढ़ने का है सपना तो जल्‍द करें अप्‍लाई, सरकार देगी स्‍कॉलरशिप
Education Result
नई दिल्‍ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने न्‍यूजीलैंड कॉमनवेल्‍थ स्‍कॉलरशिप 2017 अवॉर्ड के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह स्‍कॉलरशिप न्‍यूजीलैंड में कृषि विकास और अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में मास्‍टर्स और पीएचडी लेवल की पढ़ाई करने वालों को दिया जाता है. इसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार 30 मार्च 2017 तक अप्‍लाई कर सकते हैं. इसके लिए मंत्रालय ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन और फॉर्म जारी किया है. 

स्‍कॉलरशिप के लिए जरूरी योग्‍यता :
- न्‍यूजीलैंड कॉमनवेल्‍थ स्‍कॉलरशिप को अप्‍लाई करने के लिए छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- इस स्‍कॉलरशिप के लिए अप्‍लाई करने वालों छात्रों के पास न्‍यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के लिए ऑफर लेटर होना आवश्‍यक है.
- छात्र के पास 65 प्रतिशत नंबर के साथ ग्रेजुएशन या पोस्‍ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
- इस स्‍कॉलरशिप को लिए अप्‍लाई करने वाले छात्र की उम्र 30 मार्च 2017 को 38 साल से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए.
स्‍कॉलरशिप के लिए कैसे करें अप्‍लाई :
- न्‍यूजीलैंड कॉमनवेल्‍थ स्‍कॉलरशिप के लिए इच्‍छुक छात्र ऑनलाइन अप्‍लाई  कर सकते हैं.
- ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्र http://proposal.sakshat.ac.in/scholarship/ पर जा सकते हैं.
- ऑनलाइन आवेदन के अलावा छात्र ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं.
- इसके लिए छात्रों को फॉर्म डाउनलोड कर भरना होगा.
- इसके लिए छात्र https://www.mfat.govt.nz/assets/Uploads/New-Zealand-Commonwealth-ScholarshipApplication-Form-2017.pdf से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

स्‍कॉलरशिप से क्‍या मिलेगा फायदा :
- ट्यूशन फी
- एक पाक्षिक रहने का भत्ता
- इस्टैब्लिशमेंट अलाउंस
- मेडिकल और ट्रैवल इंश्‍योरेंश
- यात्रा भत्‍ता

नोट: इस स्‍कॉलरशिप के लिए इच्‍छुक छात्र अधिक जानकारी के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर न्‍यूजीलैंड कॉमनवेल्‍थ स्‍कॉलरशिप 2017 अवॉर्ड का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
New Zealand Commonwealth Scholarship, New Zealand Commonwealth Scholarship 2017, Phd Scholarships, Masters Scholarships, न्‍यूजीलैंड कॉमनवेल्‍थ स्‍कॉलरशिप, न्‍यूजीलैंड कॉमनवेल्‍थ स्‍कॉलरशिप 2017, स्‍कॉलरशिप, पीएचडी स्‍कॉलरशिप