विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2018

NEET UG Registration: नीट 2019 के लिए 30 नवंबर तक ऐसे करें आवेदन, जानिए परीक्षा का पैटर्न

नीट 2019 के लिए आवेदन (NEET UG Registration) करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

NEET UG Registration: नीट 2019 के लिए 30 नवंबर तक ऐसे करें आवेदन, जानिए परीक्षा का पैटर्न
NEET 2019: स्टूडेंट्स नीट 2019 के लिए 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली: नीट 2019 के लिए आवेदन (NEET UG Registration) करने की आखिरी तारीख नजदीक है. स्टूडेंट्स नीट 2019 (NEET 2019) के लिए 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक आवेदन (NEET UG 2019 Registration) नहीं किया वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. नीट यूजी 2019 परीक्षा (NEET UG 2019 Exam) 5 मई 2019 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2018 से शुरू हुई थी. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए नीट यूजी से संबंधित जरूरी लिंक नीचे दिए गए हैं.

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

उम्मीदवार लॉग इन करने के लिए यहां क्लिक करें.

नीट 2019 परीक्षा का पैटर्न (NEET 2019 Exam Pattern)

-नीट 2019 परीक्षा ऑफलाइन होगी, इसमें छात्रों को ओएमआर शीट्स दी जाएंगीपरीक्षा को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय दिया जाएगा.

-NEET 2019 क्वेश्चन पेपर में कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे. क्वेश्चन पैपर में तीन सब्जेक्ट होंगे- फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी. बायोलॉजी में दो सब सेक्शन जूलॉजी और बॉटनी होंगे.

-फिजिक्स और कैमिस्ट्री सेक्शन में 45-45 सवाल होंगे. जबकि बायोलॉजी सेक्शन में कुल 90 सवाल होंगे जिसमें 45 बॉटनी और 45 जूलॉजी से जुड़े होंगे.

-हर सवाल के 4 अंक दिए जाएंगे. क्वेश्चन पैपर कुल 720 अंकों का होगा. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है, हर गलत आंसर के लिए 1 अंक काटा जाएगा.

-क्वेश्चन पेपर अंग्रेजी और हिंदी के साथ मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगु बंगाली, गुजराती, कन्नड, असमी और उर्दू भाषा में भी उपलब्ध होगा.

अन्य खबरें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com