NEET 2022 Exam: नीट परीक्षा देने से पहले जानें नई गाईडलाइन और ड्रेस कोड, नहीं तो हो जाएंगे बाहर!

NTA ने नीट 2022 परीक्षा में उपस्थित होने वालो छात्रों के लिए neet.nta.nic.in पर नई गाईडलाइन और ड्रेस कोड जारी किए हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए जाने से पहले इनकी जांच करनी चाहिए, नहीं तो परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

NEET 2022 Exam: नीट परीक्षा देने से पहले जानें नई गाईडलाइन और ड्रेस कोड, नहीं तो हो जाएंगे बाहर!

नीट परीक्षा देने से पहले जानें नई गाईडलाइन और ड्रेस कोड

NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल, 17 जुलाई, 2022 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test), नीट यूजी 2022 परीक्षा आयोजित करने करने वाला है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा से पहले, NTA ने NEET उम्मीदवारों के लिए एक गाईडलाइन जारी की है. नीट के ऑफिशियल वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर जारी एक नोटिस के माध्यम से एनटीए ने परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों द्वारा पालन किए जाने वाले एग्जाम डे गाईडलाइन की जानकारी दी है. नीट परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि NTA ने उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया हैं.

CUET 2022: देश की दूसरी बड़ी Entrance परीक्षा आज से शुरू, जान लें परीक्षा केंद्र पर किन बातों का रखना होगा ध्यान

NEET 2022 Exam: नीट ड्रेस कोड और गाईडलाइन 

  • परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कैज़ुअल कपडे पहन सकते हैं.
  • छात्र हवाई/खुली चप्पल पहन सकते हैं. परीक्षा में जुटे पहन कर जाने से बचना चाहिए.
  • ट्रेडिशनल कपडे पहन कर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं है.
  • परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के समय से 2 घंटे पहले पहुंचन चाहिए.
  • परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों की बॉयोमैट्री जांच होती है, इस लिए उन्हें हलके कपडे पहन कर केंद्र पर पहुंचना चाहिए जिससे समय की बर्बाद न हो.
  • परीक्षा लिखने के लिए उम्मीदवारों को एक नीला या काला बॉलपॉइंट पेन अपने साथ रखना होगा
  • उम्मीदवारों को सेल्फ- डिक्लेरेशन और अंडरटेकिंग फॉर्म के साथ NEET UG 2022 एडमिट कार्ड अपने साथ रखना होगा. 
  • उम्मीदवारों को एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइज़र की 50 मिलीलीटर की बोतल ले जाने की अनुमति है
  • एडमिट कार्ड पर लगाने के लिए उम्मीदवारों को पोस्टकार्ड आकार का फोटो या अतिरिक्त फोटो ले जाने की अनुमति है
  • धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यता रखने वाली वस्तुएं पहन कर या परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना वर्जित है. 
  • परीक्षा में जुते, गहने या इस तरह की कोई भी वस्तु पहन कर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

"छात्रों के लिए महत्वपूर्ण पल": CUET परीक्षा पर यूजीसी चेयरमैन ने NDTV से की खास बात

डिटेल में दिशानिर्देश की जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल नीट एग्जाम डे गाईडलाइन की जांच कर सकते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नीट ड्रेस कोड और गाईडलाइन देखें