NEET UG Counselling 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इस महीने की सात तारीख को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (नीट-यूजी) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. नीट यूजी 2022 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. NEET UG 2022 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को अब नीट यूजी काउंसलिंग का इंतजार है. कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG Counselling) 25 सितंबर से शुरू होगी. यह भी सुनिश्चित करने के लिए कि नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया में और देरी न हो, एनएमसी ने 2022 से 2023 के शैक्षणिक वर्ष के लिए शपथ पत्र के आधार पर सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए अनुमतियों को नवीनीकृत करने का निर्णय लिया है.
AAI जूनियर एग्जिक्यूटिव एटीसी रिजल्ट aai.aero पर घोषित, डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें
नीट यूजी काउंसलिंग 2022 अखिल भारतीय कोटा, एआईक्यू प्रवेश के लिए जल्द ही शुरू होगी. नीट रिजल्ट 2022 में मेरिट हासिल करने वाले छात्र देश भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए कई राउंड में इस एमसीसी नीट काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे.
नीट काउंसलिंग से पहले, एमसीसी आधिकारिक वेबसाइट पर सीट मैट्रिक्स – विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध सीटों की संख्या की घोषणा करेगा. काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपना नीट रैंक कार्ड neet.nta.nic.in से डाउनलोड करना चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना नीट एप्लीकेशन फॉर्म संभाल कर रखें.
NEET UG Counselling 2022: काउंसलिंग के लिए ऐसे करें अप्लाई
1.मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं
2.होमपेज पर, 'यूजी मेडिकल काउंसलिंग' सेक्शन पर क्लिक करें.
3.पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.
4.आवश्यक जानकारी दर्ज करें और पोर्टल पर पंजीकरण करें.
5.अब लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
6.अब दस्तावेज़ अपलोड करें, पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
7.NEET 2022 काउंसलिंग चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए उपस्थित हों.
8.सीट आवंटन रिजल्ट की घोषणा.
9.आवंटित मेडिकल/डेंटल कॉलेज को रिपोर्ट करें.
10.आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : भारत जोड़ो यात्रा पर निकली कांग्रेस, कांग्रेस छोड़ो रणनीति पर लगी है बीजेपी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं