NEET UG 2023 Counselling राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी
नई दिल्ली: NEET UG 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी राउंड 3 के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने राउंड 3 सीट आवंटन के लिए आवेदन और पंजीकरण किया था, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic पर परिणाम देख सकते हैं. एमसीसी ने एक दिन पहले इस संबंध में एक नोटिस जारी किया. इसमें लिखा है, 'सभी उम्मीदवारों को यह जानकारी दी जाती है कि NEET UG 2023 काउंसलिंग के राउंड-3 के लिए प्रोविजनल रिजल्ट अब उपलब्ध है. अंतिम परिणाम 7 सितंबर को प्रदर्शित किया जाएगा.'