वर्ष 2017 में अंग्रेजी के साथ गुजराती में भी आयोजित होगी नीट परीक्षा

वर्ष 2017 में अंग्रेजी के साथ गुजराती में भी आयोजित होगी नीट परीक्षा

गुजरात सरकार ने कहा कि केन्द्र ने मेडिकल प्रवेश के लिए 2017 की नीट (राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा) को अंग्रेजी के साथ गुजराती में आयोजित कराने की मंजूरी दी.

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, ‘‘अभिभावकों के कई ज्ञापन प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से गुजराती में नीट परीक्षा आयोजित कराने का अनुरोध किया था.’’ 

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री विजय रूपानी को पत्र लिखकर जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्रालय हमारे राज्य में गुजराती भाषा में नीट 2017 आयोजित की जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com