विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

NEET PG Counselling: काउंसलिंग में इन नियमों को न मानने से कैंसिल हो सकती है सीट

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, रजिस्ट्रेशन और सीट अलॉटमेंट के साथ ही काउंसलिंग ही औपचारिकताएं (Formalities) भी ऑनलाइन ही पूरी की जाएंगी.

NEET PG Counselling: काउंसलिंग में इन नियमों को न मानने से कैंसिल हो सकती है सीट
NEET PG Counselling: राज्यों को 4 मई तक काउंसलिंग का पहला राउंड पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
नई दिल्ली:

NEET PG स्टेट कोटा सीट्स के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, रजिस्ट्रेशन और सीट अलॉटमेंट के साथ ही काउंसलिंग ही औपचारिकताएं (Formalities) भी ऑनलाइन ही पूरी की जाएंगी. राज्यों को 4 मई तक काउंसलिंग का पहला राउंड पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. NEET PG काउंसलिंग कराने वाली स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने आरक्षित श्रेणियों के तहत सीटों के अलॉटमेंट के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. 

अगर EWS/ST/SC/OBC/PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को NEET PG काउंसलिंग के पहले राउंड में UR सीट मिल जाती है और वे EWS/ST/SC/OBC/PwD के तौर पर ही बाद के राउंड में भी भाग लेना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी कैटेगरी EWS/ST/SC/OBC/PwD से बदलकर कॉलेज लेवल पर UR करनी होगी. ऐसे उम्मीदवारों को काउंसलिंग के अगले राउंड में UR माना जाएगा. 

जो उम्मीदवार NEET-PG काउंसलिंग 2020 के अगले राउंड में  EWS/ST/SC/OBC/PwD कैटेगरी के तौर पर भाग लेना चाहते हैं और अपनी सीट को  EWS/ST/SC/OBC/PwD के रूप में ही बरकरार रखना चाहते हैं. ऐसे उम्मीदवारों को पहले राउंड में ही इसका चयन करना होगा. ऐसा न करने पर सीट कैंसिल हो सकती है. 

वहीं, जिन उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी में ही सीट अलॉट की जाती है, उन्हें एडमिशन के समय सर्टिफिकेट देना होगा. ऐसा न करने पर उनकी सीट कैंसिल कर दी जाएगी. राज्यों को काउंसलिंग के पहले राउंड को 4 मई तक पूरा करने के आदेश दिए गए हैं. 

वहीं, ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 10 अप्रैल को ही पूरी हो चुकी है. उम्मीदवारों से 24 अप्रैल तक कॉलेज में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. वहीं, देश में कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते MCC ने उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही रिपोर्ट करने की छूट दी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com