विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2024

NEET MDS 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, जल्दी करें Apply

NEET MDS 2024: नीट एमडीएस 2024 परीक्षा को स्थगित करने और इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख को बढ़ाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और इस पर अगली सुनवाई 21 फरवरी 2024 को होनी है. 

NEET MDS 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, जल्दी करें Apply
NEET MDS 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

NEET MDS 2024 Application form: नीट एमडीएस 2024 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS), आज यानी 19 फरवरी को नीट एमडीए 2024 रजिस्ट्रेशन को समाप्त कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक नीट एमडीएस 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं और बिना देरी तुरंत अप्लाई करें. नीट एमडीएस 2024 के लिए आवेदन फॉर्म आज रात 11.55 बजे तक भरे जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन जमा कर दिया है, वे 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2024 तक अपने फॉर्म को एडमिट कर सकते हैं. हालांकि, नीट एमडीएस 2024 परीक्षा को स्थगित करने और इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख को बढ़ाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और इस पर अगली सुनवाई 21 फरवरी 2024 को होनी है.

12वीं के छात्रों को मिलेगी जेईई और नीट की फ्री-कोचिंग, 10वीं में होने चाहिए 68% मार्क्स

कब होगी परीक्षा

नीट एमडीएस एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है, जो डेंटिस्ट एक्ट, 1948 (समय-समय पर संशोधित) के तहत विभिन्न एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट एमडीएस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. शेड्यूल के मुताबिक नीट एमडीएस 2024 परीक्षा का आयोजन 18 मार्च को किया जाएगा. वहीं इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 मार्च 2024 को जारी होंगे. 

CUET PG 2024 स्कोर के जरिए दिल्ली की इन यूनिवर्सिटीज में मिलेगा दाखिला, कॉलेज की लिस्ट यहां देखें

कौन ले सकता है भाग

नीट एमडीएस परीक्षा में केवल वे ही भाग ले सकते हैं जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डेंटल सर्जरी में बैचलर डिग्री की हो. साथ ही पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन के साथ एक साल का अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरा किया हो.

कितना देना होगा शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 3500 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपये.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com