विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2016

मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए NEET-II परीक्षा 24 जुलाई को

मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए NEET-II परीक्षा 24 जुलाई को
नयी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा कि वह मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-दो (एनईईटी-दो) 24 जुलाई को आयोजित करेगी ।

सीबीएसई ने एक बयान में कहा कि एनईईटी पर उच्चतम न्यायालय के आदेशों और सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेश के मुताबिक, परीक्षा 24 जुलाई (रविवार) को आयोजित की जाएगी ।

बयान के मुताबिक, एनईईटी-दो के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 मई को शुरू हुई और यह प्रक्रिया 25 जून को  संपन्न होगी।

अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे नवीनतम सूचनाओं के लिए एनईईटी की वेबसाइट देखते रहें ताकि वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के मुताबिक वे तुरंत जरूरी कदम उठा सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: