विज्ञापन

NEET 2024 आंसर-की कब आएगा, 24 लाख स्टूडेंट को है नीट यूजी रेस्पांस शीट का इंतजार, ताजा अपडेट जानें

NEET Answer key: 5 मई को हुई नीट यूजी परीक्षा का आंसर-की, रेस्पांस शीट और क्यूश्चन पेपर जल्द ही जारी होने वाला है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं. 

NEET 2024 आंसर-की कब आएगा, 24 लाख स्टूडेंट को है नीट यूजी रेस्पांस शीट का इंतजार, ताजा अपडेट जानें
NEET 2024 आंसर-की कब आएगा
नई दिल्ली:

NEET 2024 Answer Key Date: देश के 24 लाख उम्मीदवारों को नीट यूजी आंसर-की (NEET UG) के जारी होने का बेसब्री से इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नीट परीक्षा का आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जारी करेगा. आंसर-की नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर भी जारी किया जाएगा. नीट यूजी आंसर-की चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. एनटीए नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की के साथ रेस्पांस शीट और क्यूश्चन पेपर भी जारी करेगा. 

JEE Advanced 2024 कटऑफ कैसे तैयार की जाती है, क्या जनरल, ईडब्ल्यूएस, SC, ST के लिए अलग होता है Cut-offs

एनटीए नीट प्रोविजनल आंसर-की (NEET 2024 Provisional Answer key) जारी करने के बाद उसपर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी उम्मीदवारों को देगा. फिर विषय के विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी, अगर आपत्ति वैलिड हुईं तो नीट यूजी आंसर-की को संशोधित किया जाएगा. इसके बाद नीट फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किए जाएंगे. 

CBSE 12वीं वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का रिजल्ट 30 मई को, कक्षा 10वीं के अपडेटेड रिजल्ट इस डेट को

उम्मीदवार नीट यूजी आंसर-की से अपने आंसर का मिलान करके अपने अंकों का अंदाजा भी लगा सकते हैं. नीट परीक्षा में सही उत्तर (NEET Marking) के लिए उम्मीदवार को चार अंक जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. अनुत्तरित प्रश्नों के लिए उम्मीदवारों को कोई अंक नहीं मिलेगा. 

NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल

नीट यूजी आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to download NEET Answer Key 2024 

  • सबसे पहले उम्मीदवार नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर exam.nta.ac.in/NEET जाएं. 

  • होम पेज पर उपलब्ध नीट 2024 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद लॉगिन विवरण यानी एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ नीट आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

  • अब आंसर-की चेक करें और इससे अपने आंसर का मिलान करें. 

  • अंत में आंसर-की जांचें और पेज डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com