विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2023

NEET 2023: नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की कर लें तैयारी

NEET 2023 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) नीट यूजी 2023 काउंसलिंग जल्द शुरू करेगा. लेटेस्ट रिपोर्ट है कि एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग अगले हफ्ते तक शुरू करेगा. काउंसलिंग के लिए अप्लाई करने के दौरान छात्रों को कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. 

NEET 2023: नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की कर लें तैयारी
NEET 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द
नई दिल्ली:

NEET UG 2023 Counselling: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 11 लाख से अधिक स्टूडेंट पास हुए हैं. अब इन छात्रों को नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) नीट यूजी 2023 काउंसलिंग जल्द शुरू करेगा. लेटेस्ट रिपोर्ट है कि एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग अगले हफ्ते तक शुरू करेगा. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि काउंसलिंग प्रोसेस जुलाई में शुरू होंगे. काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों को कई तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. ऐसे में नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र अपने शैक्षणिक, जाति और जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स की तैयार कर लें. 

NEET 2023 Counselling: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  1. नीट यूजी रिजल्ट 2023
  2. -पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  3. -वैलिड फोटो आईडी-आदार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट
  4. कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  5. कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  6. जाति प्रमाणपत्र
  7. नीट 2023 एडमिट कार्ड
  8. मेडिकल फिटनेस सर्टिपिकेट
  9. माइग्रेशन सर्टिफिकेट

NEET 2023 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल

स्टूडेंट नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से चेक कर सकेंगे. हालांकि नीट काउंसलिंग को लेकर आधिकारिक पुष्टि और शेड्यूल का अभी भी इंतजार है. एक बार जब एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2023 शेड्यूल जारी कर देगा और प्रक्रिया शुरू कर देगा तो उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे. विकल्प भरने की प्रक्रिया नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रशन शुरू होने के 2-3 दिनों के बाद शुरू होगी. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश पाने की संभावना बढ़ाने के लिए चॉइस-फिलिंग प्रक्रिया के दौरान अधिक से अधिक कॉलेजों का चयन करें.

NIOS Result 2023: एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट, जानें कब होगी रिजल्ट की घोषणा

नीट यूजी 2023 काउंसलिंग के लिए कैसे अप्लाई करें | How To Apply For NEET UG 2023 Counselling

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर "New Registration NEET UG 2023 Counselling" लिंक पर क्लिक करें.
  • अब नए खुले टैब में आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे नीट यूजी रोल नंबर, एनईईटी आवेदन संख्या आदि दर्ज करें.
  • इसके बाद अब NEET UG 2023 रोल नंबर के साथ दोबारा लॉग इन करें.
  • अब NEET UG 2023 काउंसलिंग फॉर्म भरें और काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करें.
  • अंत में छात्र अपने पसंदीदा कॉलेजों का चयन करके विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी करें.

    Lucknow University Admission 2023: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने स्थगित की UGET 2023 परीक्षा और बढ़ाई यूजी रजिस्ट्रेशन की डेट


         

        NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

        फॉलो करे:
        Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com