विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2021

NEET 2021: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने NEET 2021 के आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब जानें- कब तक भर सकते हैं फॉर्म.

NEET 2021: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल
NEET 2021: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल
नई दिल्ली:

NEET 2021 Registration date extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने NEET 2021 के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है.राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त, 2021 शाम 5 बजे तक बढ़ा दी गई है.जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं,

वे NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आवेदन फीस का भुगतान 10 अगस्त को रात 11.50 बजे तक किया जा सकता है. 

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सुधार विंडो 11 अगस्त से 14 अगस्त, 2021 तक खोली जाएगी, ताकि उम्मीदवार अपने संबंधित ऑनलाइन आवेदन पत्र में अनुमेय क्षेत्रों (permissible fields) में सुधार कर सकें. वे उम्मीदवार जिन्होंने पहले ही  NEET (UG) -2021 के लिए आवेदन किया है, वे सुधार अवधि के दौरान परीक्षा केंद्र के लिए अपनी पसंद के शहर को दुबई (यदि वे चाहें तो) में बदल सकते हैं.

देश भर के विभिन्न मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए NTA द्वारा नीट 2021 का आयोजन 12 सितंबर, 2021 को पेन और पेपर मोड में 13 भाषाओं में किया जाएगा.  परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में आयोजित की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
NEET 2021: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, यहां देखें रिवाइज्ड शेड्यूल
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com