विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2018

NEET 2018: इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं कर पाएंगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2018 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. एमबीबीएस और बीडीएस के दाखिले जल्द होने वाले हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन फिल करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो चुकी है.

NEET 2018: इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं कर पाएंगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2018 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2018 का नोटिफिकेशन जारी हुआ.
वेबसाइट पर 'अंडर कंस्ट्रक्शन' दिखने से परेशानी बनी रही.
नीट के लिए 9 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं.
नई दिल्ली: नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2018 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. एमबीबीएस और बीडीएस के दाखिले जल्द होने वाले हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन फिल करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो चुकी है. आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है. लेकिन अभ्यर्थी परेशान रहे. वेबसाइट पर 'अंडर कंस्ट्रक्शन'  दिखने से परेशानी बनी रही. नीट के लिए 9 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं. इनकी प्रवेश परीक्षा 6 मई को होगी. 

डीयू में 15 फरवरी से शुरू होगी विदेशी छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया

आवेदन के लिए आधार नंबर जरूरी
सीबीएसई को परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें, आवेदन के लिए आधार कार्ड नंबर अनिवार्य होगा. एनआरआई को आधार के विकल्प के रूप में पासपोर्ट नंबर का ऑप्शन दिया गया है. जम्मू-कश्मीर, असोम और मेघालय में इससे छूट दी गई है. 

CBSE NEET 2018 : एंट्रेंस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी, कैंडिडेट्स के लिए कुछ अहम प्वाइंट्स

25 साल से ज्यादा उम्र वाले स्टूडेंट्स अब एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन नहीं ले पाएंगे. मेडिकल कॉन्सिल ऑफ इंडिया ने उम्र सीमा तय कर दी है. फिलहाल वेबसाइट www.cbseneet.nic.in अंडर कंस्ट्रक्शन दिखा रही है. 

MPPEB Police Constable, Home Guard के फाइनल रिजल्‍ट, मेरिट लिस्‍ट हुई जारी

ऐसा होगा नीट 2018 का प्रश्नपत्र
परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. 180 सवालों का एक प्रश्नपत्र होगा. एग्जाम फॉर्म 9 मार्च तक भरने होंगे. 10 मार्च एग्जाम फी जमा करने की आखिरी तारीख होगी. फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे और परीक्षा, कॉमन सर्विस सेंटर जैसी जानकारियां ऑनलाइन की उपलब्ध होंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: