कोचिंग हब बने कोटा के छात्रों ने शुक्रवार को घोषित किए गए नीट के नतीजों में सफलता का परचम लहराया. नीट में शीर्ष 10 में छह स्थान, शीर्ष 20 में 12 और शीर्ष 100 रैंकों में 39 स्थानों पर कोटा के छात्रों ने कब्जा जमाया है. शीर्ष 10 में छह छात्र और शीर्ष 20 में सभी 12 छात्र राजस्थान के कोटो के एएलएलईएन करियर इंस्टीट्यूट के हैं.
इंस्टीट्यूट के निदेशक ब्रजेश माहेश्वरी ने कहा कि इसमें से नौ छात्र यहां कक्षा में उपस्थित होकर पढ़ाई कर रहे थे और तीन छात्र दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम से पढ़ाई कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शीर्ष 100 रैंकों में से इसी इंस्टीट्यूट के कम से कम 39 छात्रों ने सफलता हासिल की है.
माहेश्वरी ने कहा कि इंस्टीट्यूट में कक्षा में शामिल होकर पढ़ाई कर रहे अचर्ति गुप्ता ने नीट में अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है. इससे पहले उसकी इस वर्ष एम्स प्रवेश परीक्षा में भी दूसरी रैंक आई थी.
नीट 2017 के टॉपर्स
नीट 2017 में पंजाब के नवदीप सिंह टॉपर रहे हैं. नवदीप ने 700 अंक में से 697 नंबर हासिल किये. दूसरे और तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के अरचित गुप्ता और मनीष मुलचंदानी रहे.
यह भी पढ़ें:
CBSE NEET Result 2017: पंजाब के नवदीप को नीट में शीर्ष स्थान, जानिए मिले कितने नंबर
CBSE NEET Result 2017: बोर्ड ने जारी किए नतीजे, रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक
CBSE NEET 2017: जानें ऑल इंडिया और स्टेट कोटे से जुड़ी जानकारी
मेडिकल में एडमिशन के लिए होता है नीट का आयोजन
नीट का आयोजन मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में प्रवेश के लिए किया जाता है. इस परीक्षा के द्वारा उन कॉलेजों में प्रवेश मिलता है, जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है.
11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने लिया था हिस्सा
सात मई को आयोजित की गयी परीक्षा में कुल 11,38,890 छात्र नीट में शामिल हुये थे जिसमें से 6,11,539 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास किया. इनमें से 2,66,221 अभ्यार्थी पुरुष जबकि 3,45,313 महिलाएं हैं. आठ समलैंगिक भी परीक्षा में शामिल हुये थे जिसमें से पांच उतीर्ण हुए हैं. (एजेंसियों से इनपुट)
इंस्टीट्यूट के निदेशक ब्रजेश माहेश्वरी ने कहा कि इसमें से नौ छात्र यहां कक्षा में उपस्थित होकर पढ़ाई कर रहे थे और तीन छात्र दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम से पढ़ाई कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शीर्ष 100 रैंकों में से इसी इंस्टीट्यूट के कम से कम 39 छात्रों ने सफलता हासिल की है.
माहेश्वरी ने कहा कि इंस्टीट्यूट में कक्षा में शामिल होकर पढ़ाई कर रहे अचर्ति गुप्ता ने नीट में अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है. इससे पहले उसकी इस वर्ष एम्स प्रवेश परीक्षा में भी दूसरी रैंक आई थी.
नीट 2017 के टॉपर्स
नीट 2017 में पंजाब के नवदीप सिंह टॉपर रहे हैं. नवदीप ने 700 अंक में से 697 नंबर हासिल किये. दूसरे और तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के अरचित गुप्ता और मनीष मुलचंदानी रहे.
यह भी पढ़ें:
CBSE NEET Result 2017: पंजाब के नवदीप को नीट में शीर्ष स्थान, जानिए मिले कितने नंबर
CBSE NEET Result 2017: बोर्ड ने जारी किए नतीजे, रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक
CBSE NEET 2017: जानें ऑल इंडिया और स्टेट कोटे से जुड़ी जानकारी
मेडिकल में एडमिशन के लिए होता है नीट का आयोजन
नीट का आयोजन मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में प्रवेश के लिए किया जाता है. इस परीक्षा के द्वारा उन कॉलेजों में प्रवेश मिलता है, जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है.
11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने लिया था हिस्सा
सात मई को आयोजित की गयी परीक्षा में कुल 11,38,890 छात्र नीट में शामिल हुये थे जिसमें से 6,11,539 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास किया. इनमें से 2,66,221 अभ्यार्थी पुरुष जबकि 3,45,313 महिलाएं हैं. आठ समलैंगिक भी परीक्षा में शामिल हुये थे जिसमें से पांच उतीर्ण हुए हैं. (एजेंसियों से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
NEET Result, NEET Result 2017, NEET Results 2017, NEET Topper, NEET Toppers, नीट, नीट 2017, नीट रिजल्ट, नीट रिजल्ट, नीट रिजल्ट 2017